Shiksha Focus

पंजाब के इन स्कूलों को मिला बेस्ट स्कूल अवार्ड

पंजाब के इन स्कूलों को मिला बेस्ट स्कूल अवार्ड

 

– जालंधर के हजारा तथा तलवण के स्कूल सहित पंजाब के 69 स्कूलों को मिलेगी अवार्ड राशी

 

शिक्षा फोकस, जालंधर। शिक्षा विभाग ने 69 स्कूलों को बेस्ट स्कूल अवार्ड दिया है। इसके साथ ही 10 लाख रुपए अवार्ड राशी भी दी गई है। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के एक मिडल, हाई और सीनियर सैकेंडरी स्कूल को अवार्ड राशि दी है।

बता दें कि स्कूलों को अवार्ड राशि पहले ही भेजी जा चुकी है। अब इन स्कूलों की सूची जारी हुई है। बेस्ट स्कूल का अवार्ड प्राप्त करने वालों में सभी जिलों के 3-3 स्कूल शामिल है।