इन जिलों में रहेगी सोमवार को रहेगी छुट्टी
-मानसा, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर तथा अमृतसर में रहेगी सोमवार की छुट्टी
-जालंधर के स्कूलों में होगी सोमवार की छुट्टी
शिक्षा फोकस, तरनतारन/अमृतसर। राज्य में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही उत्सार के साथ मनाया गया। इस दौरान आयोजित किए गए समारोह के दौरान बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। वैसे आज रविवार होने के कारण सरकारी कर्मचारियों की आज की छुट्टी मारी गई थी। इसके बावजूद खास तौर पर अध्यापकों को छुट्टी लेकर काफी उम्मीदें रहती हैं।
समाचार मिलने के मुताबिक मोहाली, फाजिलका, तरनतारन, शहीद भगत सिंह नगर, बरनाला, फिरोजपुर, जालंधर, गुरदासपुर तथा मानसा में छुट्टी की घोषणा की गई है जबकि अमृतसर जिले में उन बच्चों तथा स्टाफ को छुट्टी की गई है, जिन्होंने ने समारोह में भाग लिया था।