पंजाब के सरकारी स्कूलों को मिलेंगे और नए अध्यापक
– राज्य सरकार करने जा रही है अध्यापकों की भर्ती, कैबिनेट लिया फैसला
शिक्षा फोकस, चंडीगढ़। पंजाब कैबिनेट ने वीरवार को बड़े पैमाने पर भर्तियां करने का फैसला लिया है। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्य के अंदर पीटीआई शिक्षकों के 2000 नए पद भरे जाएंगे।
हरपाल चीमा ने कहा कि राज्यपाल कार्यालय में तीन पद स्थापित किए गए हैं। पंजाब राज्य कानूनी सेवाओं में 22 पद, मलेरकोटला में युवक सेवाओं में तीन पद, खेल विभाग में 13 डॉक्टरों की भर्ती, आबकारी एवं कराधान विभाग में ड्राइवरों के 53 पद, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में 822 पद, पंजाब में पीटीआई शिक्षकों के 2000 पद भरे जाएंगे, चिकित्सा एवं अनुसंधान क्षेत्र में 97 डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 6 विशेष अदालतों के गठन की घोषणा की गई है। इसके साथ ही चीमा ने घोषणा की कि पंजाब में डॉक्टरों के वेतन में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है और ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदारी भत्ता बढ़ाकर 1500 प्रति माह कर दिया गया है।