मिड-डे-मील वर्कर के बीच हुई प्रतियोगिता में जीपीएस लड़के अलावलपुर रहा प्रथम
– ब्लाक अलावलपुर में हुई प्रतियोगिता में सेंटर स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले विजेताओं ने लिया भाग
शिक्षा फोकस अलावलपुर। ब्लाक अलावलपुर में मिड-डे-मील वर्कर (कुक) के बीच खाना बनाने को लेकर एक प्रतियोगिता करवाई गई। यह प्रतियोगिता ब्लाक प्राईमरी एजुकेशन आफिसर (बीपीईओ) अलावलपुर में हुई। इस प्रोग्राम की अध्यक्षता बीपीईओ जसविन्दर सिंह ने की। इस दौरान जज की भूमिका प्रिंसिपल जगजीत सिंह (अलावलपुर), मैडम अनुराधा, चेतन शर्मा, गुरमंगराज सिंह (सीएचटी), क्लर्क गुरमिन्दर सिंह, बलविन्दर कुमार (एचटी) तथा अमनदीप सिंह (सीएचटी) ने निभाई।
इस प्रतियोगिता में ब्लाक अलावपुर के समूह सेंटरों से प्रथम स्थान हासिल करने वाले मिड-डे-मील वर्करों ने भाग लिया। इस दौरान जीपीएस (लड़के) अलावलपुर ने प्रथम स्थान, जीएचएस नूरपुर तथा जीपीएस ब्यास पिंड ने संयुक्त रूप में दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर डीएसएसडी हाई स्कूल बल रहा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को मस्मानित भी किया गया।