मेंबर पंजाब स्टेट फूड कमिशन के सदस्य ने सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों का किया दौरा
– मिड-डे-मील की चैकिंग में पाई गई भारी खामियां
– स्कूलों की चैकिंग के दौरान बच्चे खुद कर रहे थे प्लेंटें साफ
शिक्षा फोकस, जालंधर। पंजाब स्टेट फूड कमिशन के सदस्य चेतन प्रकाश धालीवाल ने आज जिला जालंधर के औचक दौरे के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। धालीवाल ने सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूल नवां गांव जट्टां, सरकारी प्राइमरी स्कूल अलेवाली, सरकारी सीनियर सेकेंडरी और एलीमेंट्री स्कूल भुल्लर, सरकारी प्राइमरी स्कूल धंडोवाल और आंगनवाड़ी केंद्र नवां गांव जट्टां, धंडोवाल और अलेवाली का दौरा किया और बच्चों से मुलाकात कर परोसे जाने वाले भोजन की समीक्षा की। अचनेत चैकिंग के बाद जिला शिक्षा अधिकारी प्राईमरी (डीईओ) ने मिड-डे-मील में खामियां मिलने के बाद नोटिस जारी किया है। इसके लिए पत्र जारी करते हुए डीईओ ने स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 27 जनवरी तक जवाब देने के लिए कहा है। जालंधर के शाहकोट तथा नकोदर ब्लाकों के सरकारी प्राईमरी स्कूल भुल्लर, सरकारी प्राईमरी स्कूल नवां पिंड जट्टां तथा सरकारी प्राईमरी स्कूल आलेवाली से खामियों के लिए जवाब मांगा है। खास तो यह है कि इस चैकिंग के दौरान सरकारी प्राईमरी स्कूल भुल्लर में से तो पूरा स्टाफ ही गैर हाजिर था।
पत्र के मुताबिक सरकारी प्राईमरी स्कूल नवां पिंड जट्टां में बुधवार के दिन चैकिंग के दौरान देसी घी का हलवा न बनाने तथा बच्चे खाने वाली प्लेटें खुद साफ कर रहे थे, इसके लिए भी स्कूल को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा गया है।
ऐसे ही सरकारी प्राईमरी स्कूल आलेवाली को भी देसी धी का हलवा न बनाने तथा रोटी बनाने के लिए तवे की हालत दायनीय होने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी प्राईमरी हरजिन्दर कौर ने समूह जिले को मिड-डे-मील में खामिया दूर ने तथा सरकारी हिदायतों के मुताबिक बच्चों को पोष्टिक अहार देने के लिए कहा है।
जानकारी के मुताबिक धालीवाल ने सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील के तहत मिलने वाले भोजन की जांच के अलावा स्कूलों के अन्न भंडार गृहों का भी निरीक्षण किया।उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
इसके बाद आंगनबाडी केन्द्रों की जांच की गई, जहां लाभार्थियों और उन्हें मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली। जांच के दौरान आंगनबाडी केन्द्र में लाभार्थियों को दिए जाने वाले सामान लाभार्थियों को वितरित किए जा चुके थे। इस दौरान आंगनबाडी केन्द्रों के रिकॉर्ड की भी जांच की गई।
अपने दौरे के दौरान श्री धालीवाल ने लाभार्थियों को बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत चल रही योजनाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए पंजाब राज्य खाद्य आयोग के ई मेलpunjabfoodcommission@gmail.com और हेल्पलाइन नंबर 9876764545 पर संपर्क किया जा सकता है। है इसके अलावा जिले के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) के पास भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।